सीसीएल के पुराने डंपिंग यार्ड और मैगजीन एरिया में होगा पौधारोपण : जीएम
सीसीएल के पुराने डंपिंग यार्ड और मैगजीन एरिया में होगा पौधारोपण : जीएम
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में सीसीएल के एरिया में पुराने डंपिंग यार्ड और मैगजीन एरिया में पौधरोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को अरगड्डा जीएम केके सिन्हा ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पुराने डंपिंग यार्ड और मैगजीन का निरीक्षण किया। जीएम व अधिकारियों के दल ने सिरका के पुराने डम्पींग के खाली पड़े स्थलों को भी वृक्षारोपण करने के उद्देश्य से देखा। जीएम केके सिन्हा ने कहा कि अरगड्डा-सिरका के मैगजीन की सुरक्षा व्यवस्था और जवानों के रहने का जायजा लिया गया है। साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर से पौधरोपण होने जा रहा है। मौके पर अरगड्डा क्षेत्र सेफ्टी अधिकारी डीके सिंह, विमल कुमार, एसके चौधरी, सिरका कोलियरी मैनेजर मो. अकरम, भुनेश्वर महतो, भोला भंडारी समेत कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।