सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी गोपाल सिंह ने मिलकर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथिरिटी झारखण्ड के लिए 20 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। सीएमडी गोपाल सिंह ने झारखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हमें राज्य सरकार की सहायता समय-समय पर मिलता रहा है। कोविड-19 से लड़ाई में सीसीएल राज्य सरकार के साथ खड़ी है।
सीसीएल अपना दायित्व का निर्वहन पूरी सजगता और तन्मयता के साथ कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान 20 करोड़ रुपए के अतिरिक्त सीसीएल ने अपने कमांड क्षेत्र के 8 जिलों में स्थानीय प्रशासन को लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सीसीएल द्वारा किए जा रहे इस सामाजिक पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने सीएमडी गोपाल सिंह को धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के प्रति सभी का महत्वपूर्ण दायित्व है। विपदा की इस घड़ी में सभी सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थानों को कदम से कदम मिलाकर कोविड-19 संक्रमण से निपटने के निमित्त कार्य करने की आवश्यकता है तभी हमसभी लोग कोविड-19 से जारी इस लड़ाई को जीत सकेंगे।