सीसीएल और बीसीएल के कर्मी शहीद जवान विजय सोरेंगे के परिवार को देंगे आर्थिक मदद

City Post Live

सीसीएल और बीसीएल के कर्मी शहीद जवान विजय सोरेंगे के परिवार को देंगे आर्थिक मदद

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सेंट्रल कोल्ड फिल्ड लिमिटेड पुलवामा में आंतकियों के कायरतापूर्ण हरकत की कडी निंदा करते हुए शहीद विजय सोरेंग के आश्रितकों को संपूर्ण रूप से भरण-पोषण और शिक्षा की जिम्मेवारी लेने को तत्पर है। सीसीएल और भारत कोकिंग कोल लिमिटेट (बीसीसीएल ) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गोपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि सीसीएल की संयुक्त सलाहकार संचालन समिति(जेसीएससी) की बैठक में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के वीर शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। उन्होंने बताया कि जेसीएससी के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि वे सभी स्वच्छता से शहीद जवान विजय सोरेंग के आश्रित को एक-एक हजार रूपये का योगदान करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय हुआ कि सीसीएल के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी इस पुनित कार्य में दो सौ रूपये का योगदान करेंगे। साथ ही अपनी स्वेच्छा से अधिक राशि भी दे सकते हैं तथा यह राशि फरवरी माह की वेतन में समाहित कर ली जायेगी। सीसीएल की एक टीम मंगलवार को वीर शहीद विजय सोरेंग के परिवार के गांव जाकर मिलेगी और उन्हें सीसीएल प्रबंधक का संवेदना संदेश देगी। साथ ही हर संभव उनकी मदद करेगी। सिंह ने बताया कि बीसीसीएल की जेसीएससी की बैठक हुई , इसमें भी सभी सदस्यों ने स्वेच्छा से 18 सौ रूपये का योगदान करने का निर्णय लिया। इसके अलवा बीसीसीएल के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य में दो सौ रूपये का योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि सीसीएल के निदेशक िवत्त इस धन राशि जो सीसीएल और बीसीसीएल को मिलकार लगभग पौने दो करोड रूपया होता है, के संचालन के लिए सरकारी बैंक और एलआईसी के तहत एक उचित योजना का प्रारूप बनाया जायेगा, जिससे एक लंबे समय तक शहीद के परिवार को व्यवधान रहित वित्तीय सहयोग मिलता रहेगा।

Share This Article