सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट किया जारी, विद्यार्थियों में प्रसन्नता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी गयी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की। परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र-छात्राओं ने एक ओर जहां परीक्षा तिथि की घोषणा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है, वहीं कुछ विद्यार्थियों का कहना है कि उनसभी को उम्मीद थी कि मार्च में ही परीक्षा हो जाती, इसी को ध्यान में रखकर वे तैयारी में जुटे, लेकिन इसमें थोड़ा विलंब होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

फरवरी-मार्च महीने में 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा कि तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन परीक्षा विलंब से लेने के निर्णय से थोड़ी निराशा जरूर हुई है। इससे सत्र में विलंब होने की आशंका उत्पन्न हुई और आने वाले समय में 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।  हम लोग को उम्मीद थी कि मार्च महीने में ही परीक्षा ले ली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होने से  निराशा हुई है।

Share This Article