मधुपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव 17 अप्रैल और मतगणना 2 मई को

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी।  आयोग की ओर से जारी अधिसूचना जारी होने के साथ देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। उपचुनाव के लिए 23 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 30 मार्च तक नामांकन दत्र दाखिल किये जा सकेंगे और 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी।  3 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे और 17 अप्रैल को मतदान तथा 2 मई को मतगणना होगी। उपचुनाव में 1 जनवरी 2021 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के तहत मतदाता वोट डाल पाएंगे। मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा।

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव जेएमएम के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में शामिल रहे मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण हो रहा है। मंत्री हाजी हुसैन अंसारी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे और बाद में उनकी कोरोना-19 रिपोर्ट निगेटिव भी आ गयी थी, लेकिन अन्य बीमारियों की वजह से अस्पताल में ही इलाज के क्रम उनकी मौत हो गयी।

मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत के बाद कई महीनों तक हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री का एक पद खाली रहा, लेकिन पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल अंसारी को मंत्री बनाया। विधानसभा सदस्य नहीं रहने के बावजूद हफीजुल अंसारी को मंत्री बनाये जाने के बाद यह लगभग स्पष्ट हो चुका है कि उपचुनाव में जेएमएम की ओर से हफीजुल अंसारी ही यूपीए की ओर से साझा प्रत्याशी होंगे। दूसरी तरफ विपक्ष में भाजपा और आजसू पार्टी की ओर से भी साझा प्रत्याशी दिये जाने की संभावना है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी को करीब 80 हजार वोट मिले थे, वहीं भाजपा प्रत्याशी राज पालिवार को लगभग 65 हजार और आजसू पार्टी प्रत्याशी को 46 हजार से अधिक वोट मिले थे, ऐसे में भाजपा और आजसू पार्टी मिलकर चुनाव लड़ते है, तो सत्तारूढ़ जेएमएम प्रत्याशी को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।

Share This Article