सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाकपा माओवादी ने रविवार को झारखंड सहित चार राज्यों में बंद का आह्वान किया। माओवादियों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कांड के विरोध में बंद बुलाया है। नक्सलियों के बंद को देखते हुए झारखंड में हाई अलर्ट है।
झारखंड बंद का असर राजधानी रांची सहित कई जिलों में दिखा। बंदी को लेकर राज्य से अधिकांश बसों का परिचालन रविवार को नहीं हुआ। सुबह में खुलने वाली अधिकांश बस स्टैंड पर ही खड़ी रही। विशेषकर नक्सल प्रभावित जिलों की ओर बसों का परिचालन नहीं हो सका। आइटीआई, कांटाटोली बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा। यात्री परेशान रहे। कई यात्री टेंपों व अन्य सवारी से बस स्टैंड पहुंचे भी पर उन्हें निराशा हाथ लगी। नेशनल हाइवे पर वाहनों का आवागमन काफी कम रहा।
रांची बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि माओवादियों के बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में बंदी की वजह से एसोसिएशन ने बस परिचालन नहीं करने का निर्णय किया है। इस वजह से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों लोहरदगा,लातेहार, डालटनगंज, चतरा, गुमला, सिमडेगा इत्यादि बसों का परिचालन न के बराबर हुआ है। कुछ स्थानों पर छिटपूट बसें चली हैं लेकिन अधिकांश स्थानों से बसों का परिचालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं होने के भय से यात्री बसों को नहीं चलाया गया है। हालांकि, नाइट शिफ्ट की बसें सभी स्थानों से चलेंगी।