झामुमो समर्थक संजीत मोदी पर चली गोली, बाल-बाल बचा

City Post Live
झामुमो समर्थक संजीत मोदी पर चली गोली, बाल-बाल बचा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद:  झामुमो नेता कारू यादव समर्थक संजीत मोदी पर दिनदहाड़े फायरिंग की गयी जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने इस संबंध में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समर्थक कपिल यादव और उसके साथियों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। झामुमो समर्थक संजीत मोदी के मुताबिक धनबाद- चंद्रपुरा रेलवे लाइन के बुदौरा रेलवे हॉल्ट के समीप बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक कपिल यादव ने उसपर दिनदहाड़े फायरिंग की। उसके मुताबिक कपिल यादव, सुरेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, बजरंगी विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा ने उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की। उसे घसीटते हुए बुदौरा रेलवे हॉल्ट की तरफ जबरन ले जाया गया, फिर कपिल यादव ने तीन राउंड फायरिंग की। संजीत ने कहा कि उसके शोर मचाने पर सभी हमलावर फरार हो गये। घटना में वह बाल-बाल बच गया। उसने इस संबंध में मधुबन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Share This Article