योगियाटिल्हा रेलवे फाटक के पास से शव बरामद

City Post Live

योगियाटिल्हा रेलवे फाटक के पास से शव बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : कोडरमा जिला अंतर्गत धनबाद-गया रेल खंड के योगियाटील्हा रेलवे फाटक के समीप से रविवार सुबह कोडरमा जीआरपी ने एक शव बरामद किया। शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। उसी में से किसी ने शव को पहचाना और इसकी सूचना उसके परिवारवालों को दी। बरामद शव की पहचान बरकट्ठा थाना क्षेत्र के सूट हरी कटिया गांव निवासी सरिता देवी के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सरिता के ससुरालवालों पर हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंक देने का आरोप लगाया। फिलहाल स्थानीय पुलिस और जीआरपी के विवाद में शव पिछले छह घंटे से सरमाटांड स्टेशन पर पड़ा हुआ है। शव की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

Share This Article