सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: लॉक डाउन उल्लंघन के एक मामले में सिंदरी के भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो ने बुधवार को धनबाद की अदालत में आत्मसमपर्ण कर दिया। धनबाद के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि नारायण की अदालत ने अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी की दलील सुनने के बाद विधायक को जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया है। 19 जून को राज्यसभा चुनाव है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए महतो की गिरफ्तारी हो सकती थी। इसकी भनक मिलने के बाद महतो ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जमानत ले ली।
अंचल अधिकारी गोविन्दपुर वंदना भारती की शिकायत पर विधायक के विरुद्ध बरवाअड्डा थाने में लॉक डाउन उल्लंघन के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक 21 मई को इंद्रजीत महतो ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाजे-बाजे के साथ नारा लगाते हुए बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के वनतोड़ गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया था। प्राथमिकी के मुताबिक यह सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का उल्लंघन था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भाजपा और विधायक महतो-दोनों ने राहत की सांस ली है।