सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से आज गुँजन यादव, जिला अध्यक्ष, भाजपा, जमशेदपुर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज भवन आकर मुलाकात की एवं “आहार“ पत्रिका के प्रकाशन,मुद्रण और वितरण में सरकारी धनराशि के गबन की शिकायत की शिष्टमंडल द्वारा यह भी कहा गया कि बाबा कंप्यूटर्स को लाभ पहुंचाने हेतु निविदा निकाला गया था। शिष्टमंडल द्वारा समर्पित ज्ञापन में वर्णित तथ्यों की जांच एवं कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया है।
राज्यपाल को भाजपा नेताआें ने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री रहे सरयू राय और उनके कुछ निकटस्थ लोगों ने आहार पत्रिका के प्रकाशन तथा आउट बाउंड डायलिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की है,जिसकी उच्चस्तरीयय जांच सीबीआई या निगरानी से कराने की मांग की गयी है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरयू राय ने मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए कई अन्य वित्तीय गड़बड़ियां भी की, जो अब सामने आ रही है। भाजपा आने वाले समय में सबूत के साथ मामले को राज्य की जनता के सामने लाएगी ।
भाजपा नेताओं ने बताया कि विभागीय पत्रिका आहार के प्रकाश के लिए मनोनयन के आधार पर झारखंड प्रिंटर्स का चयन करवाया गया, जबकि नियम के अनुसार 15 लाख रुपये से अधिक की राशि से होने वाले कार्य के लिए निविदा जरूरी है। भाजपा नेताओं ने बताया कि सरयू राय ने अपने पीए आनंद कुमार को विशेषज्ञ कार्यकारी संपादक नियुक्त कर दिया और आनंद कुमार से टेलीफोनिक बातचीत के आधार पर झारखंड प्रिंटर्स से हर माह 2.61लाख कॉली आहार पत्रिका छापने का आर्डर दिया। गड़बड़ी सामने के बाद अप्रैल 2018 में टेंडर किया गया और फिर उसी झारखंड प्रिंटर्स को काम दे दिया गया।