बिरसा मुंडा संग्रहालय एक माह में बनकर हो जायेगा तैयार

City Post Live

बिरसा मुंडा संग्रहालय एक माह में बनकर हो जायेगा तैयार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के पुराने जेल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय बनाने का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। एक माह के अंदर यह सरकार को सौंप दिया जायेगाइंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरीटेज एंड डेवलपमेंट (आईटीआरएचडी)  के अध्यक्ष एसके मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड के दो बड़े प्रोजक्ट पर काम चल रहा है इनमें बिरसा मुंडा जेल परिसर और मलूटी मंदिर शामिल है उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा संग्रहालय बनाने का काम दिसम्बर 2018 में शुरू हुआ था हमने इसे 10 माह में ही पूरा कर लिया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजक्ट सवा नौ करोड़ का था। इसका स्टीमेट नहीं बढ़ा है मिश्रा ने कहा कि बिरसा मुंडा संग्रहालय में जो भी काम हुआ है, बहुत ही अच्छा हुआ है कई प्रोजक्ट होते हैं, जिनमें टाइम और राशि बढ़ानी पडती है, लेकिन इसमें कम समय में और उतनी ही राशि के अंदर यह प्रोजक्ट पूरा किया गया हैउन्होंने कहा कि मलूटी में 20 मंदिर बनाने का काम पूरा कर लिया गया है अभी 42 मंदिर बचे हुए हैं यह प्रोजक्ट पांच साल का हैतीन वर्ष के अंदर 20 मंदिर का काम पूरा गया है जबकि 42 पर काम चल रहा है उन्होंने कहा कि यह सात करोड़ रुपये का प्रोजक्ट है बीच में फंडिंग को लेकर थोडी समस्या आयी थी, लेकिन अभी काम चल रहा हैमौके पर सोसाइटी फॉर ट्रांसफॉरर्मेशन, इनक्लूजन एंड रिकॉग्निशन विद स्पोर्टस (स्टेयर्सके उपाध्यक्ष सिद्धार्थ उपाध्याय ने कहा कि वह झारखंड में स्टेयर्स का कार्यालय खोलने की योजना बना रहे हैं यह एक यूथ क्लब है जहां पर खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है

Share This Article