सिटी पोस्ट लाइव : किसी भी व्यक्ति के सहृदयता की पहचान उसके परोपकार की भावना से की जाती है।जिस समाज में दूसरों की सहायता करने की भावना जितनी अधिक होगी वह समाज उतना ही सुखी और समृद्ध होगा साथ ही जरूरतमंदों की मदद करने से रहमतों की बरसात होती है। मुझे खुशी हो रही है कि आज जिले के ऐसी संस्था को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो निःस्वार्थ रूप से दीन हीन की सेवा में जुटे हुए हैं ।
उक्त बातें रतनपुर में पूर्व महापौर सह वार्ड पार्षद संजय कुमार के आवास के पर आयोजित सम्मान समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कही । उन्होंने कहा कि मानव जीवन में परोपकार का बहुत महत्व होता है। समाज में परोपकार से बढकर कोई धर्म नहीं होता है । ईश्वर ने प्रकृति की रचना इस तरह से की है कि आज तक परोपकार उसके मूल में ही काम कर रहा है। परोपकार प्रकृति के कण-कण में समाया हुआ है। उन्होंने शहर की चर्चित संस्था साईं की रसोई को पौधा व शॉल देकर सम्मानित किया ।
सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप पिछले पांच सौ दिनों से लगातार जनसहयोग से साईं की रसोई टीम भूखे लोगों को भोजन , जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध करा रही है । सम्मान मिलने के बाद अमित जायसवाल , प्रवीण कुमार , पंकज व कुन्दन गुप्ता ने बताया की सम्मान मिलने से रसोई की और जिम्मेदारी बढ़ गयी है लगातार संचालन कर जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने की । सम्मान हमें अपने कार्यों को और शिद्दत से करने की सीख देगा । वहीं गौरव , बैभव , अंकित व राघव ने साईं की रसोई की टीम पर सभी का विश्वास बनाये रखने हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा प्रयास सदैव आपलोगों के उम्मीद पर खड़े उतरने की रहेगी । मौके पर अमित जायसवाल , प्रवीण कुमार , ज्ञानी , पंकज , गौरव , बैभव , अनिल , राहुल , अंकित ,राघव , कुन्दन गुप्ता , प्रशांत , शैलेंद्र समेत अन्य मौजूद थे ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट