भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन ने गया में संकल्प सभा का किया आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन ने गया के फतेहपुर प्रखण्ड मे संकल्प सभा का आयोजन किया. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने अपने समाज की वास्तविक स्थिति को समझाते हुए बताया कि आज भूमिहार ब्रहमण समाज राजनीतिक कारणों से पिछड़ता जा रहा है. भूमिहार ब्रहमण समाज में भी गरीबी है फिर हमें आरक्षण क्यों नहीं हम समाज की लड़ाई लडेंगे.
उन्होंने इस दौरान कहा कि – “भूमिहार ब्रहमण समाज की एकजुटता से ही हमारा लक्ष्य हासिल होगा. भूमिहार ब्रहमण समाज के आरक्षण के लिए हम जो आवाज उठाये है वो हर गाँव हर घर तक पहुंचें. हजारों सभा और रोड सो कर के हमने समाज को जगाने का काम किया है. हमें किसी जाति धर्म का विरोध नहीं है.हमें हमारा अधिकार चाहिए.”
आशुतोष कुमार ने चुनाव में नोटा को विकल्प न मानकर समाज की आवाज को उठाने वाले को सदन में भेजने की बात कही. मंच पर उपस्थित महिला अध्यक्ष निकीता सिंह उर्फ निक्की कुमारी ने महिलाओं को समाज में आगे बढ़ कर समाज का साथ देने की बात कही. निकिता सिंह ने बताया कि हमारे समाज को एकजुट होना होगा और समाज के महिलाओं को भी भूमिहार ब्रहमण एकता मंच फाउंडेशन का साथ देना होगा. वहीँ इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए निकिता सिंह ने बताया कि- “भूमिहार ब्रहमण समाज की महिलाएं भी जागरूक हो कर समाज के इस लड़ाई में अपनों का साथ दे इसके लिए समाज से से अनुरोध भी किया है.