गया कॉलेज में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया कॉलेज के प्रांगण में बाबा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि जीतन राम मांझी माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बिहार, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार ने कहा कि मैं गया कॉलेज गया के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा को धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने इस महापुरुष की मूर्ति का अनावरण करवाया उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक सामाजिक, दार्शनिक एवं संवैधानिक महापुरुष थेl

उन्होंने कहा कि यहां हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं पढ़ते हैं जिसके स्मरण के लिए कार्य महाविद्यालय के द्वारा किया गया है उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह मुंशी प्रेमचंद एवं दानदाता सेठ गोवर्धन दास डालमिया जी का मूर्ति का मूर्त रूप में स्थापित किया जो हमारे महाविद्यालय के लिए प्रेरणादायक हैl मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने कहा कि शिक्षित बनो संगठित बनो एवं संघर्ष करो भारत के महान बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया और कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए एकजुटता लानी होगीl

प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि संगठित रहो संघर्ष करो तभी शिक्षित बनो और अपने विवेक से संविधान में अनुच्छेद चाहे वह जो भी कानून लागू होता है उसे पालन करना हम लोग का कर्तव्य है मैं अपने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को यह प्रेरणा के रूप में तथा इनके जीवनी के बारे में प्रकाश डालाl

गया कॉलेज के इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के जनसंचार समूह के संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र मणि त्रिपाठी एवं कुलानाशासक जयनंदन शर्मा गया कॉलेज के बरसर डॉ विजय कुमार वर्मा डॉ शशि रंजन रस्तोगी परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार सिंह , डॉ.आरकेपी यादव, , पाली विभाग के अध्यक्ष बृज भूषण प्रधान सहायक अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार सिंह एवं सभी विभाग के अध्यक्ष सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विभाग के अध्यक्ष डॉ. धनंजय धीरज विशाल राज ने की। उक्त जानकारी गया कॉलेज के मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने दी।

गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article