सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में देश इस समय बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। वैश्विक महामारी कोराना से कैसे बचाव किया जाए, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सजग रहकर इसका प्रयास कर रहे हैं। 2019 में जब पहली बार लोगों ने इस वैश्विक महामारी का सामना किया, देश के सभी लोगों ने सजगता दिखाते हुए इस बीमारी से बचने में सहयोग किया। संसाधन और आधारभूत संरचना की कमी के कारण हम लोगों ने अपने बहुत से साथियों को खो दिया।
अर्जुन मुंडा मंत्री गुरुवार को तोरपा के विधायक कोचे मुंडा के साथ कर्रा प्रखंड के बिनगांव में सरस्वती शिशु मंदिर के नवनिर्मित प्रथम और द्वितीय तल्ला का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ने कहा कि कहा कि इस विषम परिस्थिति में भी शिक्षण कार्य का महत्व को समझते हुए इस भवन का निर्माण जिन लोगों ने कराया, वह सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय समिति द्वारा रखी गई मांग को पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां कौशल विकास, शिक्षा के तहत तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञान आधारित राष्ट्र बनाने के लिए ऐसे शिक्षा संस्थानों का होना जरूरी है। मौके पर सांसद अर्जुन मुंडा द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।