बेगूसराय : राज्यस्तरीय बालक-बालिका डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट हुई आयोजित, सारण की टीम ने मारी बाजी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के मंझौल में पिछले तीन दिनों से स्व.सत्यदेव सिंह की स्मृति में खेले जा रहे राज्यस्तरीय बालक-बालिका डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले के साथ सम्पन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में 32 जिलों के लगभग 8 सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था. रविवार शाम दोनों वर्गों के खेले गए फाइनल मैच में सारण की टीम चैम्पियन रही. बालक वर्ग में सारण ने भागलपुर को 3-1 से पराजित किया वही बालिका वर्ग में भी सारण ने भागलपुर को 3-2 से पराजित किया. मैच का उद्घाटन जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह ने किया था जबकि समापन खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने किया.

उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ आयोजक की भी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से गाँव की प्रतिभा को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंहुचाने में मदद मिलती है. बेगूसराय खिलाड़ियों की धरती रही है. खेल में जाति धर्म ऊंच नीच नहीं देखी जाती है जिससे हम लोगों को प्रेरणा मिलती है, मंत्री ने कहा कि बेगूसराय में प्रतिभा की कमी नहीं है और जिस तरह का आयोजन किया गया है वह काबिले तारीफ है मंझौल में एक भव्य खेल स्टेडियम बने इसके लिए मंत्री ने विधायक से लिख कर देने की मांग की है ताकि यहां एक भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया जा सके।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article