बेगूसराय सदर अनुमंडल के एसडीएम संजीव चौधरी का तबादला, कहा-लोगों ने खूब सहयोग दिया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय सदर अनुमंडल के एसडीएम संजीव कुमार चौधरी के 3 साल के लंबे कार्यकाल के बाद तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आर्यभट्ट संस्थान की ओर से शहर के एक हॉल में समारोह का आयोजन किया गया जहां शिक्षा से जुड़े लोग, जनप्रतिनिधि और आम लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया ।

एसडीओ संजीव चौधरी का मुंगेर अनुमंडल में डीसीएलआर पद पर तबादला हुआ है। 3 साल से ज्यादा कार्यकाल को लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि संजीव चौधरी हमेशा आम लोगों के लिए सुलभ रहे और लोगों के हर दुख सुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समस्याओं के निराकरण में अपनी भूमिका निभाई इस वजह से यह लोगों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है। लोगों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समारोह को संबोधित करते हुए निवर्तमान एसडीओ संजीव चौधरी ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही वह कई काम करने में सफल हुए हैं चाहे 2019 का लोकसभा चुनाव हो जिसमें कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह आमने-सामने थे, 2020 का विधानसभा हो या कोरोना काल या बाढ़ सभी में लोगों के सहयोग से ही उन्होंने काम किया है।

Share This Article