बीबीएमकेयू की लॉ की परीक्षा की तिथि सीए और स्नातक की परीक्षा तिथि एक ही साथ होने से छात्रों को परेशानी

City Post Live

बीबीएमकेयू की लॉ की परीक्षा की तिथि सीए और स्नातक की परीक्षा तिथि एक ही साथ होने से छात्रों को परेशानी

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद  में बीबीएमकेयू द्वारा जारी लॉ की परीक्षा की तिथि  सीए और स्नातक की परीक्षा तिथि एक ही साथ होने से छात्रों को  परेशानी हो रही है । लॉ की परीक्षा तिथि की घोषणा होने के बाद दर्जनों सीए के विद्यार्थियों ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं कुलपति से इस बात की शिकायत की है और परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की है ।  सीए की परीक्षा 27 मई और 11 जून को होगी 23 मई सेे स्नातक की  परीक्षा निर्धारित है जबकि  28 मई से  लॉ की परीक्षा भी निर्धारित है । इस कारण लॉ की परीक्षा की तिथि में संशोधन करनेे पर विचार चल रहा है । विश्वविद्यालय के  अधिकारी के अनुसार एक दो दिन में इस बाबत नोटिस जारी कर नये तिथियों की घोषणा की जाएगी । उल्लेखनीय है  कि एलएलबी की  विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा 28 और 30 मई से शुरू हो रही है । जो 12 जून तक चलेगी ।  सीए की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी डिग्री या लॉ की भी पढ़ायी करते हैं।

Share This Article