बाबा नगरी में 30 जून तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक: डीसी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर बाबा मंदिर में 30 जून तक फिलहाल श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने पर पाबंदी है। मंदिर सिर्फ सरकारी पूजा के लिए ही खोली जा रही है। लेकिन देखा जा रहा है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। हालांकि वे मंदिर में प्रवेश नहीं कर रहे हैं। बावजूद मंदिर के आसपास के इलाकों में भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं, जिसको लेकर डीसी के आदेश पर मंदिर के सभी गेट पर चेक पोस्ट बनाए गए थे। बावजूद श्रद्धालुओं का आना कम नहीं हुआ।
इसकी सूचना मिलने पर गुरूवार को डीसी नैंसी सहाय एसडीओ विशाल सागर सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर गस्ती की। इसके अलावा मेला क्षेत्र का जायजा भी लिया।  मौके पर डीसी ने कहा कि रोक के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।  लिहाजा एहतियातन यह कदम उठाए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। झारखंड में 30 जून तक मंदिर खोलने पर पाबंदी है और कोई भी बड़े धार्मिक आयोजन करने पर भी रोक है।
Share This Article