बीबीएमकेयू में वोकेशनल कोर्सेस में डिप्लोमा और डिग्री की पढ़ाई शुरू की जाएगी
बीबीएमकेयू में वोकेशनल कोर्सेस में डिप्लोमा और डिग्री की पढ़ाई शुरू की जाएगी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद में बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय में झारखंड स्किल मिशन के साथ संयुक्त रूप से वोकेशनल कोर्सेस में डिप्लोमा और डिग्री की पढ़ाई शुरू की जाएगी । विभागीय सचिव ने बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ. अंजनी कु. श्रीवास्तव को कोर्सेस से संबंधित स्टेच्यूट (कानून) बनाने का निर्देश दिया है । बुधवार को बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे संबंधित कोर्सेस के स्टेच्यूट को एक सप्ताह के भीतर फाइनल करके विभागीय सचिव के पास भेज देंगे । उन्होंने कुलपति को विवि के प्रतिनिधियों को वोकेशनल कोर्सेज चलाने के लिए बीएसडी विश्वविद्यालय राजस्थान जाकर जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया और कहा कि कोर्सेस शुरू करने के लिए जो भी आवश्यक सहायता होगी वह सरकार विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएगी । कुलपतियों को निर्देश दिया गया है कि सभी विवि एक्सेल प्रोग्राम को संचालित करने के लिए एक कमरा स्किल मिशन को उपलब्ध कराएं । जिससे कि टीस और आइएफएलएस के कार्यक्रम चलाया जा सके । सचिव ने बताया कि चांसलर पोर्टल का प्रशासनिक नियंत्रण विश्वविद्यालय के पास रहेगा। लेकिन राज्य सरकार इसकी मानिटरिंग करेगी । चांसलर पोर्टल के संचालन के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।