राजधानी में विश्व ऑटिज्म दिवस को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली, मंत्री मदन साहनी समेत अन्य अधिकारी हुए शामिल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: विश्व ऑटिज्म दिवस के अवसर पर आज पटना में दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय एवं सक्षम समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली पटना के राजभवन से आयोजित की गई, जिसमें समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर राज्य के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने विशेष रूप से ऑटिज़्म के खिलाफ निर्देशित परियोजनाओं पर विस्तार से बताया.

समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी ने कहा कि, ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों के सहायता के लिए विभाग कई तरह की योजनाओं को लेकर कार्य कर रहा है. साथ-ही-साथ लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर यह रैली आयोजित की गई है ताकि ऑटिज्म से ग्रसित बच्चे का इलाज सही समय पर कराया जाए तो यह बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है.

Share This Article