अनुच्छेद 370 खत्म होने पर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में जश्न का माहौल

City Post Live

अनुच्छेद 370 खत्म होने पर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में जश्न का माहौल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 हटाये जाने की खुशी में राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में जश्न का माहौल है। एक साथ होली और दीपावली मनाई जा रही है। राजधानी रांची के अलबर्ट एक्का चौक समेत सभी चौक-चौराहों पर भाजपा नेता सहित आम लोग तिरंगा झंडा लिये मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजियां की और लोग वंदे मातरम के नारे लगाये। सभी की जुबान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह थे। इस मौक पर लोगों ने कहा कि अबतक कश्मीरियत बंधक थी, आज सम्मान मिला है। अनुच्छेद 370 और 35ए हटाना कश्मीर के साथ ही पूरे देश के हित में है। रामगढ़, चतरा, मेदनीनगर लोहरदगा, धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग सहित अन्य जिलों में भी लोगों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांट कर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया। लोग विशेष रूप से गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दे रहे थे। उधर, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के भैरव सिंह के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाये जाने की खुशी में एक-दूसरे को बधाई दी। युवाओं ने जमकर भारत माता की जय की नारेबाजी भी की। युवा इस दौरान नारे लगा रहे थे कि जम्मू-कश्मीर तो झांकी है, पीओके अभी बाकी है। अलबर्ट एक्का चौक पर आतिशबाजी और मिठाइयां भी बांटी गयी।

Share This Article