राजधानी में 30 अगस्त को होने वाली सेना भर्ती रैली प्रवेश परीक्षा स्थगित
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: राजधानी के एएमसी सेंटर ऐंड कॉलेज में 30 अगस्त को होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) कोरोना के कारण एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। मध्य कमान के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि 02-20 फरवरी तक 13 जनपदों के लिए आयोजित भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 30 अगस्त को लखनऊ के एएमसी सेंटर ऐंड कॉलेज में निर्धारित की गई थी। कोरोना महामारी को देखते हुए इसे अब 01 नवम्बर, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा के संचालन से संबंधित नए दिशा निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे। इससे पहले भी परीक्षा स्थगित की जा चुकी है।