सरकार को पारा शिक्षकों की मांग पूरी करने से समस्या का समाधान किया जा सकता है : अर्जुन मुंंडा
सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षकों को सरकार सुविधा मुहैया कराए। पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को साहेबगंज नये परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को पारा शिक्षकों की मांग पूरी करने से समस्या का समाधान किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार है। इस पर सरकार को जल्द समाधान निकालना चाहिए। कोलेबिरा उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि कोलेबिरा उपचुनाव सरकार बनने या गिरने का मुद्दा नहीं हो सकता है। वहां सभी पार्टियां अपनी जीत के लिए कार्य कर रही है। इसके साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपराध में कमी कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तथा अनुसंधान तेज होना चाहिए। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी फिर से मजबूती के साथ जीतने के लिए तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता स्व. दिनेश पटेल से उनका निजी संबंध रहा है। मैं उनके परिजन से भेंट करने के लिए पहुंचा था। इस अवसर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, जिला अध्यक्ष पप्पू साह, नगर अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, रामानंद साह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।