अनुकम्पा के आधार पर आश्रितों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने शनिवार को आईटीडीए भवन स्थित कार्यालय कक्ष में सामान्य अनुकम्पा के आधार पर चयनित मृत व्यक्तियों के आश्रितों अभिजीत आनन्द पुत्र स्व. सुदामा राम को तृतीय वर्ग निम्न वर्गीय लिपिक तथा संदीप नाग पुत्र स्व. भरत नाग को तृतीय वर्ग निम्न वर्गीय लिपिक के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उपायुक्त ने दोनों आश्रितों को मेहनत, लगन एवं कर्म निष्ठा से कार्यों को संपादित करने की बात कही। वहीं, अपर समाहर्त्ता सह स्थापना उप समाहर्त्ता ने कार्यालय परिसर में अनुशासित एवं निष्ठापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त, 2021 को संपन्न जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार सामान्य अनुकम्पा के आधार पर मृत व्यक्तियों के आश्रितों को नियुक्ति के लिए निर्धारित शर्तों के अधीन गुमला समाहरणालय अंतर्गत रिक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उनके नाम के समक्ष अंकित पद पर नियुक्ति किया गया है।

नियुक्ति किए गए आश्रितों में अम्बेडकर नगर गुमला निवासी, अभिजीत आनन्द पुत्र स्व. सुदामा राम ग्राम बड़काटोली सालेगुटू, कामडारा निवासी संदीप नाग पुत्र स्व. भरत नाग तथा चैनपुर प्रखंड के कीरतो टोली निवासी रेणु तिर्की पुत्र स्व. नरेंद्र तिर्की शामिल हैं। विगत बैठक में सामान्य अनुकंपा के आधार पर प्राप्त 37 आवेदनों में से 18 आवेदनों पर विचार-विमर्श कर संबंधित विभागों को अनुशंसा हेतु भेजा गया था। जिसमें से उपरोक्त वर्णित आश्रितों को आज उपायुक्त एवं अपर समाहर्त्ता के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके नजारत उप समाहर्त्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी, कार्यालय अधीक्षक शशि कुमार मिश्रा, अभिजीत आनंद, संदीप नाग व अन्य उपस्थित थे।

Share This Article