प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की शिक्षा मंत्री से अपील

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को राज्य की शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कोविड 19 को देखते हुए कई मांग की है। अजय राय ने पत्र में कहा है कि कोविड 19 के संक्रमण के कारण सारा जीवन अस्त ब्यस्त है और लोग अपनी और अपने परिवार के जीवन  रक्षा को लेकर प्रयासरत है। देश के अंदर लगाए गए लॉक डाउन के कारण आम अभिभावकों का घर परिवार चला पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बच्चों की फीस देना इनके लिये कष्ट्कारी है। प्राइवेट स्कूल  लॉक डाउन के दौरान स्कूल बंद रहने के बावजूद स्कूल फीस जमा करने के लिये अभिभावकों पर दबाव डाल रहे हैं।
राय ने कहा कि वर्तमान हालात की अगर समीक्षा की जाय तो सरकारी नौकरी को छोड़ दे तो हर हर सैक्टर में बेरोजगारी बढ़ी है।उद्योग-धंधे बन्द  हुए हैं। ऐसे में वो स्कूल की फीस कैसे देंगे। इस पर सरकार को विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्र के माध्यम से कई मांग  की है। जिसमें कोविड 19 का प्रभाव जब तक खत्म नहीं  होता तब तक स्कूल बंद रखा जाए और इस दौरान किसी भी छात्रों से फीस ना वसूला जाए । राय ने पत्र में लिखा है कि ऑन लाइन क्लास से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के कारण तत्काल प्रभाव से कक्षा एक से कक्षा आठ तक की ऑन लाइन क्लास पर रोक लगाई जाए। स्कूलों में प्रतिवर्ष एनुअल चार्ज, मेंटेनेंस फंड, बिल्डिंग फंड, और न जाने अलग अलग स्कूलों के कई तरह के चार्जेज शामिल हैं इन सभी प्रकार की फीस पर रोक लगाई जाए।
Share This Article