नक्सलियों से बेटे को मुक्त कराने के लिए मां रविवार से करेगी अनशन

City Post Live

नक्सलियों से बेटे को मुक्त कराने के लिए मां रविवार से करेगी अनशन

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: टीपीसी संगठन द्वारा क्लासिक इंजीकॉम कंपनी के नाइट गार्ड राजू महतो के अपहरण का मामला गंभीर होता जा रहा है। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस राजू के परिजनों को कोई जवाब भी नहीं दे पा रही है। जिला पुलिस प्रशासन की चुप्पी राजू के परिजनों पर पहाड़ बनकर टूट रही है। अब राजू के परिजनों ने आंदोलन करने का निर्णय ले लिया है। रजरप्पा प्रोजेक्ट एरिया स्थित सेवई दक्षिणी पंचायत की मुखिया व राजू की मां राजकुमारी देवी ने जिला प्रशासन को अलर्ट करते हुए रविवार से भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है। राजकुमारी देवी ने कहा कि उनका बेटा 4 दिनों से नक्सलियों के कब्जे में है। जिला पुलिस प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही राजू को मुक्त कराकर ले आयेंगे, लेकिन अभीतक उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि क्लासिक इंजीकॉम कंपनी भी उनके बेटे के लिए कोई दबाव जिला प्रशासन पर नहीं बना रही है। हमें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। जबतक पुलिस उसके बेटे को मुक्त कराकर नहीं ले आती है, तबतक वह चैन से नहीं बैठेंगी। इस संबंध में रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि वे मुखिया राजकुमारी देवी से बात करेंगे। पुलिस अपना काम गंभीरतापूर्वक कर रही है। जल्द ही उनके बेटे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया जाएगा।

Share This Article