सभी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को पनशाला की व्यवस्था करने का मिला निर्देश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बुधवार को पत्र लिखकर सभी अंचल अधिकारी को उनके संबंधित क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर पनशाला की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जारी अपने निर्देश में कहा है कि वर्तमान में पलामू जिला भीषण गर्म हवाओं से प्रभावित है।जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म हवा व लू के कारण क्षेत्र के लोगों को लू लगने की संभावना बनी हुई है। ऐसी गर्मी में लोगो को साफ व ठंडा पानी पिलाना जिला प्रशासन का फ़र्ज़ है।इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारी को संबंधित थाना के सामने लाल कपड़े से ढका हुआ सुराही व घड़ा में ठंडे पेयजल एवं पानी निकालने के लिए स्टील के लंबे डंडी वाला मग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

वहीं उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को उनके संबंधित क्षेत्राधिकार में रोड के किनारे विभिन्न स्थानों पर लाल कपड़े से ढका हुआ सुराही और  में ठंडे पेयजल एवं पानी निकालने के लिए स्टील के लंबे डंडी वाला मग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ताकि आम लोगों को पीने का पानी सुलभता से उपलब्ध कराया जा सके।

Share This Article