सभी समुदाय ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी धर्म के लोगों ने स्वागत किया है। शनिवार को रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई सहित अन्य समुदाय के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया। इसी क्रम में मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के पास हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्द का परिचय दिया है। महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, ललित नारायण ओझा, एकरा मस्जिद के मौलाना अब्दुल्लाह कासमी, मुहर्रम कमिटी के अतिउर रहमान, गुरुसिंह सभा के बलबीर सिंह सलूजा ने संयुक्त रूप से लोगों को शांति बनाये रखने का सन्देश दिया है। इन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसला इंसानियत की जीत है। इस फैसले का हम सभी को स्वागत करना चाहिए।