लगातार मूसलाधार बारिश से देवघर जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर/रांची: लगातार मूसलाधार बारिश से देवघर जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। अजय नदी और पतरो नदी के साथ-साथ शहर का हरिहर बाड़ी स्थित पोखरा भी लबालब भर गया है। वहीं अजय और पतरो नदी के आस-पास के दोआब क्षेत्र के लोगों को अब एक अनजाना भय सताने लगा है। मिट्टी के मकानों के लगातार बारिश से गीला होकर ढहने का खतरा पैदा हो गया है। प्रखण्ड के अधिकारी इसपर अपनी नजर बनाए हुए हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक महका विधि व्यवस्था को ठीक करने में जुटा है। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों की मॉकड्रिल भी जारी है लेकिन बारिश हर व्यवस्था पर खलल डाल रही है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का असर कुछ कम होगा पर अभी दो-चार दिन और रुक-रुककर बारिश की संभावना जतायी है।