सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में रविवार को झारखण्ड के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर जाकर मुलाकात की। सर्वदलीय शिष्टमंडल ने जातीय आधार पर जनगणना कराने की मांग को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा।
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार से ज्ञापन के माध्यम से जाति आधारित जनगणना कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे कई फायदे होंगे। ज्ञापन में बताया गया है कि जातीय आधारित जनजणना के आंकड़े पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे । साथ ही नीति निर्माताओं को पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के निमित्त बेहतर नीति-निर्धारण एवं क्रियान्वयन में आंकड़े मदद करेंगे।
जातीय जनगणना के फायदे से अवगत कराया
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री को बताया कि ये आंकड़े आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विषमताओं को भी उजागर करेंगे एवं तत्पश्चात् लोकतांत्रिक तरीके से इनका समाधान निकाला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि संविधान की धारा-340 में भी आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के निमित्त आयोग बनाने का प्रावधान है। जातिगत जनगणना से संविधान के इस प्रावधान का भी अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा। लक्ष्य आधारित योजनाओं में सुयोग्य लाभुकों को शामिल करने तथा नहीं करने में होने वाली त्रुटियों को कम करने में भी यह सहायक सिद्ध होगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये दल थे शामिल
मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले इस शिष्टमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भोक्ता, गाले के विनोद कुमार सिंह, एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह, सीपीआई के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, मासस के अरुण चटर्जी एवं सीपीआई(एम) सुरेश मुंडा शामिल थे।
आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो देर से पहुंचे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने नई दिल्ली में मुलाकात की। सुदेश महतो केंद्रीय मंत्री अमित शाह से जातीय आधार पर जनगणना के लिए अनुरोध के लिए गए शिष्टमंडल में शामिल थे। लेकिन केंद्रीय मंत्री से मुलाकात का समय में बदलाव होने के कारण वह इस शिष्टमंडल के साथ अमित शाह से मुलाकात नहीं कर सके।