बेगूसराय : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन, शंभू शिखर समेत कई दिग्गज हुए शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में तेघरा गौशाला समिति के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में हास्य कवि शंभू शिखर, ऋगांर कवि पद्मिनी शर्मा , वीर रस के कवि दिनेश देवधारिया और हास्य व ओज कवि शशिकांत यादव ने हिस्सा लिया। तेघरा गौशाला परिसर में आयोजित इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शंभू शिखर ने जहां सत्ता पक्ष ,विपक्ष नेताओं पर तंज कसा तो श्रृंगार कवि पद्मिनी शर्मा ने अपने प्रेम की कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोमवार की रात आयोजित इस कवि सम्मेलन में देर रात तक लोग शंभू शिखर के हास्य कवि पर लोटपोट होते रहे। शंभू शिखर ने प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश,योगी और बिहार की राजनीति पर भी कविता के माध्यम से चोट किया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article