प्राथमिक शिक्षक संघ ने पारा शिक्षकों की जगह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का किया विरोध
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने पारा शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का विरोध किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र चौबे ने शनिवार को कहा कि बंद विद्यालयों में सरकारी शिक्षक योगदान नहीं करेंगे। चौबे ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान एवं समस्याओं के समाधान को देखते हुए सरकारी शिक्षक सरकार का शेफ्टी वॉल्व नहीं बन सकते हैं। पारा शिक्षकों कि हड़ताल में जाने से बंद होने वाले विद्यालयों को संचालित करने के लिए विभाग की ओर से सरकारी शिक्षकों को वहां प्रतिनियुक्त किया जा रहा हैं। गौरतलब है कि राज्य के पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये।