कृषि मंत्री ने किया पावर हाउस का शिलान्यास
कृषि मंत्री ने किया पावर हाउस का शिलान्यास
सिटी पोस्ट लाइव, जामताड़ा: जामताड़ा जिला के करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत तिलाबनी गांव में बुधवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह एवं विद्युत विभाग दुमका के महा प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पावर हाउस का शिलान्यास किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए गबड़ा फीडर के रख रखाव एवं देख रेख में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण लोगों को सही समय पर बिजली नहीं मुहैया कराया जा सकटी थी । इस विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया है जिसका निर्माण आगामी छह माह तक पूर्ण कर दिया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों कोबिजली की समस्याओं से निजात मिल जायेगी । इसके साथ ही यहां की स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को हमेशा ट्रांसफार्मर जलना तार टूटना पोल टूटना जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता था। सब स्टेशन के बाद लोगों को इससे निजात मिलेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्युत विभाग के जीएम हरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होने से यहां की जनता को विद्युत की समस्या से निजात मिलेगा। इस मौके पर विद्धुत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार कनिय अभियंता एहसान अख्तर समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।