कृषि मंत्री ने किया 600 करोड़ रु. की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: कृषि मंत्री रणधीर सिंह सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को सारठ विधानसभा के चितरा, पालोजोरी में तकरीबन छह सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके तहत रणधीर सिंह ने कई पीसीसी सड़कों, पुलों और तालाबों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया । साथ ही आईटीआई कॉलेज, कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों में जो विकास का काम नहीं हुआ था, वह अब उनके पांच साल के कार्यकाल में हो रहा है।