कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी लेते रहे प्रशासनिक पदाधिकारी

City Post Live
कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी लेते रहे प्रशासनिक पदाधिकारी
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था। जहाँ अहले सुबह से ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह, उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, आइटीडीए निदेशक डा. ताराचंद्र समेत अन्य अधिकारी मुस्तैद रह कर पूरी गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी वेबकास्टिंग के माध्यम से कवर मतदान केंद्रों पर बारिकी से नजर रखे हुए थे। एलइडी स्क्रीन पर क्रमवार सभी मतदान केंद्रों की गतिविधि का मॉनिटरिंग वरीय पदाधिकारी कर रहे थे। कंट्रोल रूम में ही सामान्य प्रेक्षक लिट्टीपाड़ा-पाकुड़ आलोक कुमार सिंह, पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसीन ने भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
Share This Article