सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी के विधायक व राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर जिले के सभी डोभा और तालाबों में मछली का जीरा डालने को कहा है। उपायुक्त को लिखे पत्र में विधायक मुंडा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लाॅक डाउन के कारण हजारों मजूदर दूसरे राज्यों से लौटकर अपने गांव आ पहुंचे हैं।
इसके कारण उनके समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में मानसून की बारिश शुरू हो गयी है और लगभग सभी डोभा व तालाब पानी से भर गये हैं। विधायक ने कहा कि इन डोभा और तालाबों में मछली पालन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मछली पालन से स्थानीय लोगों को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो जायेगा।