लॉकडाउन तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई, रमजान में घरों में ही पढ़ें नमाज : डीजीपी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने एक बार फिर लोगों से निवेदन किया है कि लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें. साथ ही रमजान को लेकर मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया है कि कृपया इस मौके पर नमाज अपने घरों में पढ़े. वहीं लोगों को चेतावनी भी दी है कि यदि घरों से बाहर आप निकलते हैं या लॉकडाउन तोड़ने की कोशिश करते हैं तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी ने कहा, रमजान का पाक महीना इबादत का है, लेकिन देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में लॉकडाउन तोड़े बिना ही अपने घर में रहकर ही इबादत करें. DGP ने कानून तोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन तोड़ने की आजादी किसी को नहीं है. जो भी लॉकडाउन तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कारवाई करुंगा.
बता दें रमजान का पाक महिना शुरू हो चुका है, लेकिन देश इस समय कोरोना जैसी गंभीर महामारी से लड़ रहा है. ऐसे मुश्किल माहौल में मंदिर-मस्जिद सभी बंद हैं. लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया है. रमजान को लेकार इमारत-ए-शरिया की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन में कहा गया है कि रमजान मुबारक का पवित्र महीना मुसलमानों के लिए अल्लाह की विशेष इबादत का महीना है.
इस पवित्र महीने में रोजा, तरावीह, कुरान की तिलावत, सदकात व दान, जिक्र व अज्कार के इहतिमाम करने से अपनी आखिरत सुधारते हैं. पर लॉकडाउन में सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सभा पर रोक लगाई गई है. इसलिए हम सब लोगों को लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है