मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे गोपालजी तिवारी के खिलाफ एसीबी ने दर्ज की पीई

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी )ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ओएसडी रहे गोपाल जी तिवारी के खिलाफ प्रीलिमिनरी इन्क्वायरी (पीई) दर्ज की है। एसीबी के एडीजी नीरज सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि गोपाल जी तिवारी के खिलाफ पीई दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ओएसडी गोपाल जी तिवारी के खिलाफ सोमवार को एसीबी जांच का आदेश दिया था ।
उन्होंने आदेश अपने निवर्तमान ओएसडी के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर पैसा कमाने और 21. 55 करोड रुपए निवेश करने से संबंधित मिली शिकायत पर दिया था। तिवारी ने बीते 13 जुलाई को सीएम के ओएसडी पद से इस्तीफा दिया था। फिलहाल गोपाल जी तिवारी पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पिछले दिनों एक पत्र मिला था ।इसमें आरोप लगाया गया था कि गोपाल जी तिवारी ने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से पैसे कमाए है। उन्होंने इस पैसे से कई संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने जमीन और फ्लैट में भी बड़ी राशि निवेश की है। साथ ही गलत तरीके से विदेश यात्रा भी की है। इन शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री ने एसीबी को पीई दर्ज कर जांच का आदेश दिया था।
Share This Article