आजीविका सरस मेला 2019 मॉडर्न आर्ट एवं रूरल कन्टेक्सट पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

City Post Live

आजीविका सरस मेला 2019 मॉडर्न आर्ट एवं रूरल कन्टेक्सट पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित आजीविका सरस मेला में बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने जल शक्ति अभियान, मॉडर्न आर्ट एवं रूरल कन्टेक्सट पर अपनी परिकल्पना और कला को आकर्षक तरीके से पेपर पर उतारा। प्रतियोगिता में बीएसएस बालिका मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय धैया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिस्तीपाड़ा, समर्थ विद्यालय हीरापुर, सेंट जेवियर स्कूल, धनबाद सहित अन्य विद्यालय के लगभग 110 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।

Share This Article