छठ घाट पर अर्घ्य देने गये युवक की तालाब में डूबने से मौत
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में छठ घाट पर अर्घ्य देने गये एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। घटना देवरी थाना क्षेत्र के डेगोंडीह की है। बताया जाता है कि रविवार को राजकुमार वर्मा (35) अपने परिजनों के साथ उदयीमान सूर्यदेव को अर्घ्य देने गया था। इस दौरान युवक तालाब में गहरे पानी की और चला गया और डूब गया। ग्रामीणों ने तत्काल युवक को बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी। देवरी थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।