लोहरदगा में नवरात्र के शुभारंभ पर निकाली गयी शोभायात्रा
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: लोहरदगा जिला में नवरात्र के शुभारंभ के अवसर पर रविवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोग, युवतियां, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य सहित कई लोग हुए शामिल। शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी। इस दौरान शोभा यात्रा शहर के कई इलाकों में निकाली गयी।