बीएड में फीस की बढ़ोतरी का दावा करते हुए बड़ी संख्या में छात्रों ने किया प्रदर्शन
बीएड में फीस की बढ़ोतरी का दावा करते हुए बड़ी संख्या में छात्रों ने किया प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बीएड में फीस की अप्रत्याशित बढ़ोतरी का दावा करते हुए बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इन छात्रों का कहना है कि छात्रों ने झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा देकर बीबीएमकेयू में बीएड में दाखिला लिया। छात्रों की काउंसलिंग के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन सिंडिकेट की बैठक बुलाकर बीएड की फीस 90 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार करने का निर्णय लिया गया। फीस बढ़ोत्तरी का यह निर्णय नामांकन के समय ही घोषणा की जानी थी। अब छात्र मझधार में फंस चुके है। फीस का भुगतान कर पाने में असमर्थ छात्र-छात्राओं को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ सकती है। इनका कहना है कि विनोवा भावे विश्वविद्यालय में बीएड फीस आज भी 90 हजार ही है, जबकि बीबीएमकेयू उसे बढ़ाकर दुगना कर छात्रों को परेशान कर रहा है।