आवारा कुत्तों के झुंड ने हिरण को मार डाला
आवारा कुत्तों के झुंड ने हिरण को मार डाला
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ की गलियों में शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने एक हिरण को मार डाला। आवारा कुत्तों के झुंड से घिरे शावक पर जब लोगों की नजर पड़ी तो उसे बचाने का भी प्रयास किया गया। लाख कोशिशों के बावजूद शावक को बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 3 बजे जंगल से भटक कर एक हिरन शहर की गलियों में पहुंच गया। गली में हिरण का बच्चा देख आवारा कुत्ते उसपर टूट पड़े। हिरण के शरीर के हिस्सों को इस तरीके से काटा कि वह भाग नहीं सका। विकास नगर के गौशाला में काम कर रहे एक कर्मी जीतन पासवान ने जब देखा तो वह दौड़कर हिरण के पास पहुंचा और कुत्तों को भगाकर हिरण को उठाकर एक सुरक्षित स्थान पर लाकर रख दिया। उसके बाद जीतन ने गौशाला के मैनेजर सुधीर पांडेय को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम फॉरेस्टर प्रभात कुमार सिन्हा, रेंजर जेतेश्वर सिंह, फॉरेस्ट गार्ड लोकनाथ कुमार जबतक गौशाला पहुंचे तबतक हिरन मर चुका था। हिरण को एक बोरी में डालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय में भेज दिया।