95 हजार शिल्पकार मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड से जुड़ चुके हैं : रघुवर दास

City Post Live
JAMSHEDPUR: Jharkhand Chief Minister Raghubar Das acknowledges greets from public during 2nd phase of five-day long Johar Jan Ashirwad Yatra, ahead of Jharkhand Assembly election in Kolhan region at Patamda (45-KMs from Jamshedpur) under East Singhbhum district, Jharkhand on Friday. Photo: SANJIB KUMAR DUTTA

95 हजार शिल्पकार मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड से जुड़ चुके हैं : रघुवर दास

सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन किया गया। बोर्ड में राज्य के प्रतिभावान शिल्पकारों को चिन्हित कर उनका निबंधन हुआ है। करीब 95 हजार शिल्पकार अबतक बोर्ड से जुड़ चुके हैं। बोर्ड का मुख्य उद्देश्य शिल्पकारों और कलाकारों को बदलते समय और की मांग के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें और प्रतिभावान बनाना है। जल्द सरायकेला से भी बांस की बनी वस्तुएं विदेश भेजी जाएगी, ताकि यहां की आदिम जनजाति की महिलाएं का आर्थिक स्वालंबन सुनिश्चित हो सके। आने वाले दिनों में उद्योग विभाग द्वारा आदिम जनजाति की महिला शिल्पकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद महिलाएं बाजार की मांग के अनुरूप बांस के उत्पाद तैयार कर सकेंगी।  मुख्यमंत्री शुक्रवारको सरायकेला के नीमडीह स्थित मकुला गांव में स्वावलंबी सहयोग समिति की ओर से बॉस से बनी वस्तुओं का अवलोकन के बाद बोल रहे थे।

रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने की पहल हो रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि संथालपरगना में भी बांस अधिक मात्रा में होता है। इसलिए वहां की महिलाओं व कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दुमका स्थित में कलाकार बांस की वस्तुएं तैयार कर रहें हैं। बांस की इन वस्तुओं को विदेश में भेजा जा रहा है। दुमका में बांस आधारित मेला का आयोजन भी किया गया ताकि, कलाकारों को एक मंच मिल सके।

Share This Article