राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मी 28 से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर 28 फरवरी से 4 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे । झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है, तो 28 फरवरी से 4 मार्च तक पुलिस कर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इससे राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाएगी। सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी। अगर ऐसा हुआ तो राज्य में केवल आईपीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के भरोसे ही जनता की सुरक्षा रह जाएगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन और झारखंड पुलिस फोर्थ ग्रेड एसोसिएशन सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। उनकी मांगों में 13 महीने का वेतन, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप भत्ता और शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रमुख हैं। एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मी ने अपनी मांगों के समर्थन में 12 से 14 फरवरी तक काला बिल्ला लगाकर काम किया था। आंदोलन के क्रम में 20 फरवरी को 70 हजार पुलिसकर्मियों ने सामूहिक उपवास किया था।