सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है, जबकि तीन आईपीएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में पुलिस अधीक्षक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में मंगलवार को गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आतंकवाद निरोधी दस्ता के एसपी अंजनी अंजन को पुलिस अधीक्षक यातायात रांची बनाया गया है। विशेष शाखा के एसपी धनंजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक के लिए देवघर का नया एसपी बनाया गया है, जबकि देवघर के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को एसपी झारखंड जगुआर और सरायकेला-खरसावां के एसपी मो0 अर्शी को पुलसि मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत निधि द्विवेदी को जैप-8 पलामू का समादेष्टा बनाया गया है। वहीं रेल एसपी जमशेदपुर आनंद प्रकाश को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए सरायकेला-खरसावां जिले का पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।
गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना के अनुसार जैप-10 की समादेष्टा संध्या रानी मेहता को एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं एसपी जेएपीटीसी पद्मा किशोर कौशल को अपने कार्यां के अलावा एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं एसपी सीटीसी मुसाबनी को भी एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।