अगस्त माह में 280 अपराधियों और 10 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई : डीआईजी
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू के डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि अपराधियों की फाइल तैयार की गयी है। सभी पुलिस के राडार पर हैं। डीआईजी शुक्ला ने बुधवार को यहां कहा कि अगस्त माह में पलामू , गढ़वा , लातेहार में 280 अपराधियों और 10 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। 88 की कुर्की जब्ती का निष्पादन व 501 वारंट का निष्पादन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी लूट की घटना घटित हुई थी उन सभी का उद्भेदन किया जा चुका है। डीआईजी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ 122 अभियान चलाए गए। इस अभियान में दो विदेशी राइफल सहिय बड़ी मात्रा में हथियार व गोली-बारुद समेत नशीले पदार्थ बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि आज माओवादी आपने आपको को पुनः स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका काम सिर्फ लेवी वसूलना मुख्य रह गया है। जब से पुलिस उनकी संपत्ति को जप्त करना शुरू किया है तब से वे टूटते व बिखरते जा रहे हैं। नक्सलवाद जिस जिस क्षेत्र में खत्म हुआ वहां पर विकास की गति तीव्र हुई है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को अब गांव से खाना नहीं मिल पा रहा है। वे गांव में खाना मांगने नहीं जा पा रहे हैं। डीआईजी ने बताया कि आज की तारीख में माओ मूवमेंट शून्य हो चुका है। क्षेत्र में टीपीसी अब नहीं दिखाई दे रहा वहीं जेजेएमपी थोड़ा सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पीएलएफआई और एमसीसी ही दो मुख्य संगठन रह गया है । उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन में शामिल नक्सलियों की उम्र बढ़ गई है। अब उनमें लड़ने की ताकत नहीं रह गयी है। युवा अब इस ओर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वे 2016 में पलामू आए थे तो उस समय 62 लूटकांड की घटना हो चुकी थी । उन्होंने इसे चुनौती के रूप में लिया और वे सर्वप्रथम सभी अपराध घटित होने के पीछे सभी तथ्यों का अध्ययन व सर्वे किया तो उन्होंने पाया कि कुछ खास क्षेत्र में ही लूट की घटना घट रही है। वहां पर विशेष तैनाती की गई और चार गैंग को पकड़ा गया। उन्हें सजा दिलाने की ओर विशेष कानूनी में तैयारी की गई । उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में हाईवे पर अपराध की घटना पर लगाम लगाने में कामयाबी मिली है। पलामू में सात वह लातेहार जिले में दो साइबर क्राइम की घटनाएं घटित हुई है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए नियमित ट्रेनिंग चल रही है आने वाले समय में इस और सशक्त किया जाएगा।
Comments are closed.