नगर परिषद के 32 में से 28 सदस्यों ने डीसी को ज्ञापन देकर जताया विरोध

City Post Live
नगर परिषद के 32 में से 28 सदस्यों ने डीसी को ज्ञापन देकर जताया विरोध
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ नगर परिषद में अध्यक्ष योगेश बेदिया और उपाध्यक्ष मनोज महतो के खिलाफ विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं। दोनों की कार्य प्रणाली के खिलाफ 32 में से 28 सदस्यों ने विरोध जताया है। 28 सदस्यों ने स्वर हस्ताक्षरित एक ज्ञापन डीसी संदीप सिंह को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद सदस्यों ने सीधे तौर पर नगर परिषद में डीसी को हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने यह भी कहा है कि डीसी स्वयं नगर परिषद की बैठक बुलाएं और वहां की कार्यप्रणाली की समीक्षा करें। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि नगर परिषद में महिला जनप्रतिनिधि और महिला पदाधिकारियों के सम्मान का ख्याल भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नहीं रखते हैं। वार्ड पार्षदों ने कहा है कि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो जनहित के कार्यों की अनदेखी करते हैं। उनके द्वारा वार्ड पार्षदों के साथ किए जाने वाला व्यवहार काफी खराब है। उनकी हरकतें अब वार्ड पार्षद बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इस वजह से उन्होंने डीसी को नगर परिषद में हस्तक्षेप करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वाले सदस्यों में जयंती देवी, अनु विश्वकर्मा, अमरीन मंजर, अंजू देवी, गीता देवी, मंजू देवी, संगीता देवी, रेनू देवी, अनिल गुप्ता, शंकर मिश्रा, अवधेश कुमार महतो सहित 28 वार्ड पार्षद शामिल हैं। डीसी सिंह ने बताया कि नगर परिषद में भारी धांधली की शिकायत मिल रही है। बैठकों में भी नगर परिषद की रिपोर्टिंग बहुत अच्छी नहीं है। नगर परिषद के 28 सदस्यों ने उनसे मिलकर सीधे तौर पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की है। मैंने इस मुद्दे को काफी गंभीरता पूर्वक लिया है। आठ दिनों के अंदर नगर परिषद की बैठक आयोजित कर वहां हो रही धांधली की समीक्षा किया जाएगा। किसी भी कीमत पर जनता का काम प्रभावित नहीं होगा। योजनाएं आम जनता के लिए बनाई गई हैं और उनका लाभ आम जनता को ही मिलेगा। किसी के मान-सम्मान पर अगर कोई आघात पहुंचाता है तो उस मामले में भी कार्रवाई होगी।
Share This Article