सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अतुल गंगा मुंडमाल परिक्रमा के 25 सदस्यीय टीम आज झमटिया गंगा घाट पहुंची। गंगा को स्वच्छ सुंदर और अविरल बनाने के उद्देश्य से 16 दिसंबर को अतुल गंगा मुंडमाल परिक्रमा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद प्रयागराज से शुरू किया गया है। यह परिक्रमा आज झमटिया गंगा घाट पहुंची जहां विधान पार्षद सह गंगा सम्रग के सर्वेश कुमार सिंह ने टीम में शामिल सभी लोगों को माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। टीम के सदस्य गंगा को पूजा अर्चना की और गंगा के गंदगी को भी नापा।
इस परिक्रमा में शामिल टीम लीडर ने बताया कि प्रयागराज से शुरू कर यह यात्रा 6000 किलोमीटर गंगा किनारे परिक्रमा करते हुए पुनः प्रयागराज में समाप्त होगी। इसका मूल उद्देश्य गंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाना। इस यात्रा के तहत हर 10 किलोमीटर पर गंगा की गंदगी को मापी जाती है इसके साथ ही लोगों को गंदगी नहीं फैलाने और लोगों को सरकार की स्वच्छता में शामिल होने की अपील की जाती है। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंगा किनारे पौधे भी लगाए जा रहे हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट